अगर आप भारत देश से सम्बंध रखते हो तो आप ने ये जरूर सुना होगा कि लाखों करोड़ों लोग 25 जनवरी को त्यौहार की तरह मनाते हैं. खुशियों को मनाने के लिए ग़रीबो की सहायता करते हैं.
क्या आपने कभी सोचा कि कौन हैं ये लोग और क्यूँ मनाते हैं ये इस दिन को त्यौहार की तरह?
दरअसल वो 25 जनवरी को त्यौहार की तरह मनाने वाले कोई और नहीं बल्कि डेरा सच्चा सौदा (सिरसा) के अनुयायी हैं. इस दिन डेरा के दूसरे पातशाही शाह सतनाम सिंह जी महाराज जी का जन्मदिन होता है जिन्होंने पूरे 30 साल डेरे की बागडोर को सम्भाल कर रखा व डेरे की संगत को बढ़ाया और बुराइयों से बचाया. उनका जन्म-दिन सारी साध संगत त्यौहार की तरह मनाती है और एक दूसरे को बधाई देकर व मानवता भलाई के कार्य करके खुशियाँ मनाती है.
25 जनवरी को डेरे के मौजूदा गुरु सन्त गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसान बड़ी धूम धाम से मनाते हैं. शायद आप यकीन न करे परन्तु ये सच है कि इस दिन डेरे के मुख्य केंद्र जो सिरसा में है उसके चारों ओर कई सौ किलोमीटर का जाम रहता है क्योंकि इस दिन जन्मदिन मनाने के लिए कम से कम 3 या 4 करोड़ लोग इकठ्ठे होते हैं. इस दिन डेरे में गुरु जी सत्संग करते हैं, उसके बाद करोड़ों लोगों के लिए लंगर व प्रसाद का वितरण होता है जो अपने आप में कमाल है: एक साथ करोड़ो लोगो का खाना खाना..
राम रहीम जी ने अपने अनुयायियों को खुशियों को मनाने का नया ही तरीका बताया है जो बहुत गजब है. ये लोग 25 जनवरी ही नहीं बल्कि हर खुशी के अवसर पर रक्तदान करते हैं, गरीबो को राशन,कपड़े बांटते हैं, गरीब बच्चों को किताबें व खिलौने देते हैं और इन गरीब बच्चो के स्कूल के सारे साल भर का खर्च जमा करवा देते हैं.
कमाल है और बहुत गजब है इन लोगो का खुशी मनाने का ढंग. मुझे बहुत प्रभावित किया है इन लोगो ने जो फिजूल खर्ची की जगह मानवता भलाई करते हैं. अब भी जैसे जनवरी आने वाली है. शायद इस बार गुरु जी प्रत्यक्ष रूप से इनके सामने नहीं होंगे परंतु ये आज भी मानवता भलाई के कार्यों को करने के लिए उतने ही उत्साहित हैं.
मैने एक अनुयायी से पूछा कि आप पूरा माह ही खुशी क्यों मनाते हैं और क्यों इतना खुशी से भरे रहते हो तो उसका जवाब सुनकर मुझे सच में इनके लिए इज्जत और बढ़ गई. उसने जवाब दिया कि हमें पूरा महीना मिलता है मानवता की सेवा करने के लिए, बेसहारा व असहाय लोगो की सहायता करने के लिए और अपने गुरु द्वारा दिखाए रास्ते पर फूल चढ़ाने के लिए...बस इससे ही अपार खुशियाँ अपने आप मिल जाती हैं.
#100thBirthMonthOfShahSatnamJi
ReplyDelete