आज शायद ही ऐसा कोई हो जो डेरा सच्चा सौदा और उनके मौजूदा गुरु बाबा संत गुरमीत राम रहीम सिंह के बारे में न जानता हो. डेरा समाज में बहुत प्रसिद्ध है क्योंकि डेरा अनुयायियों ने मानवता भलाई के क्षेत्र में विश्व रिकार्ड्स बनाये हैं जिससे हमारे देश का मान भी बढ़ा है. उदाहरण के लिए जहाँ एक तरफ अपने भी खून देने से मना कर देते हैं, वहीं दूसरी तरफ डेरा प्रेमी सिर्फ एक सन्देश मिलने पर खून देने आ जाते हैं.
वैसे तो डेरा अनुयायी हर समय जरूरतमंदों की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं, परन्तु कुछ विशेष अवसरों पर इनके मानवता भलाई के कार्यों को करने की स्पीड के गुना हो जाती है. ये मौके हैं डेरा के तीनों गुरु के जन्म-माह और गुरुगद्दी दिवस. इसके अलावा आपदिक विपदाओं के आने पर भी ये हमेशा सबसे आगे दिखाई देते हैं.
डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी बाबा राम रहीम के जन्मदिन 15 अगस्त के साथ साथ पहले गुरु शाह मस्ताना का जन्मदिन कार्तिक पूर्णिमा और दूसर गुरु शाह सतनाम का जन्मदिन 25 जनवरी को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं. अभी कार्तिक पूर्णिमा वाले महीने को डेरा संस्थापक शाह मस्ताना जी बिलोचिस्तानी जी के जन्म माह के रूप में बनाया गया जिसमें अनगिनत मुफ्त मेडिकल कैम्प्स का आयोजन हुआ. जनवरी शुरू हो गया है और अब बारी है राम रहीम को गद्दी पे बिठाने वाले शाह सतनाम महाराज के जन्म माह को मनाने की.
जनवरी के पहले दिन से ही डेरा अनुयायी मानवता सेवा और जोर शोर से शुरू कर देते हैं. हर रोज कोई जन्म माह की खुशी में रक्तदान करता है, कोई गरीबों व बेसहारा की सहायता करता है, इत्यादि इत्यादि.
राम रहीम के 6 करोड़ अनुयायी इन खुशी के अवसरों को इस तरह से मनाते हैं कि जरूरतमंद लोगों के चेहरों पर खुशी बिखेर देते हैं. नमन ऐसे गुरु को जो अपने शिष्यों को इस कलयुग में सतयुग जैसी ज़िन्दगी व्यतीत करने में समर्थ बना रहा है.
No comments:
Post a Comment