Friday, January 4, 2019

रक्तदान : The True Blood Pump


 क्तदान का मतलब आज के समय में किसी को ज़िन्दगी देना कहूँ तो गलत नहीं होगा. किसी घायल व्यक्ति, डेंगू पीड़ित की जान बचा लेने के लिए रक्तदान अत्यंत आवश्यक हो जाता है. पर यह जिंदगी आज के समय मे कोई देना नहीं चाहता क्योकि आज भी हॉस्पिटल में , सीमा पर घायल  जवानों को रक्त मुहैया नहीं हो पाता जिसके कारण सैंकड़ो जाने चली जाती हैं. किसी के घर का दीपक बुझ जाता है या कोई अपना सर्वस्व हार जाता है. अभी अमृतसर में जो रेल हादसा हुआ वहाँ भी रक्त की जरूरत थी और अभी जो कोलकाता में पुल हादसा हुआ वहां भी.






बहुत समय पहले से ही ऐसे अनेक हादसों में रक्तदान जैसा जीवनदान देने वाला हमारे भारतवर्ष में पहले इस कोई मौजूद है जिसने इस जरूरत को समझा और समाज को रक्तदान कर्म का आह्वान किया. उनकी संस्था लाइफलाइन जैसे बड़े बड़े ब्लड बैंक्स को रक्त मुहैया करवा रही है. उनके मार्गदर्शन से लाखों युवा नियमित खूनदान करते हैं और इसी के चलते उन्हें नाम दिया गया है "True Blood Pump" यानी चलते फिरते खून के सच्चे पंप. ऐसे करोड़ों युवा उन एक शख्शियत की एक आवाज पर रक्तदान जैसे अनेकों मानवता भलाई के कार्य करने के लिए भागे चले आते हैं. इतना ही नहीं, रक्तदान को लेकर उनके नाम कई रिकार्ड्स गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज हैं. 
 पटियाला के अमर हॉस्पिटल में डेंगू पीड़ित लोगों का इलाज इन्हीं के रक्तदाब की बदौलत किया जाता है और ऐसे सैकड़ों हॉस्पिटल्स होंगे जहाँ इनके रक्तदान की वजह से कई मरीजों की जान बच जाती है. बाहर के देशो में भी उनके शिष्य नियमित और जरूरत पड़ने पर रक्तदान करते रहते हैं, जिसके लिए वहां की सरकारों ने इनको प्रसंशा पत्र भी दिये हैं. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि उस शख्शियत के ये शिष्य जन्मदिन, शादी, शादी की सालगिरह जैसे विशेष दिनों को रक्तदान करके मनाते हैं...

आज के कलयुग में युवा वर्ग में इन सब कार्यों को करने की इतनी ऊर्जा किसकी वजह से बह रही है? क्या आपको उनके बारे में जानने की उत्सुकता नहीं है?  ये महान शख्शियत हैं: संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसान जिन्होंने आज के युवा को समाज उत्थान के बारे में शिक्षा दी है और जिनकी प्रेरणा से लाखों युवा नियमित खूनदान करते हैं..

No comments:

Post a Comment

Trending